इंटरनेट क्या है? | what is internet? in hindi...........
इंटरनेट क्या है आइए हम इसे डिटेल में समझते हैं इंटरनेट का पूरा नाम ( international network ) होता है इंटरनेट के माध्यम से हम एक दूसरे कंप्यूटर से जुड़ सकते हैं यह TCP/IP TRANSMISSION CONTROL PROTOCOL/ INTERNET PROTOCOL)
प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए डेटा का पैकेट स्विचिंग के द्वारा डाटा का आदान प्रदान करता है इंटरनेट नेटवर्कओं का नेटवर्क है जो लाखों सरकारी पब्लिक शैक्षणिक औद्योगिक तथा सरकारीनेटवर्क ओ को सारे विश्व में विस्तार करता है आपस में वायरलेस कनेक्शन ऑप्टिकल, फाइबर ,केबल तथा तांबे के तारों से एक दूसरे कंप्यूटर से या अन्य डिवाइस से जैसे MOBILE, SPEAKER, PRINTER, SCANER, MOUSE, आदि से जुड़ सकता है संसार के लगभग सारे नेटवर्क इंटरनेट से जुड़ जुड़े हैं कंप्यूटर के लिए इंटरनेट ज्ञान विज्ञान या एक तरह से कह सकते हैं सूचनाओं का भंडार है इसे "INFORMATION HIGHWAY" भी कहते हैं इंटरनेट हमें विभिन्न प्रकार की सुविधा देती है जैसे E-MAIL, ONLINE CHATTING, ONLINE BANKING, FILE TRANSFER, AND SHARING, ONLINE, GAMING, ONLINE GAMING, DOWNLOADING, WWW, इत्यादि
इंटरनेट का मालिकाना (OWNERSHIP OF INTERNET) - इंटरनेट किसी व्यक्ति या संस्था के नियंत्रण से परे है इंटरनेट पर किसी व्यक्तिगत या अनेक प्रकार के संस्थानों, निगमों, सरकारी उपकरणों, शिक्षण, संस्थानों ,संस्थाओं तथा विभिन्न प्रकार के सेवा प्रदाताओं का थोड़ा मालिकाना माना जा सकता है
इंटरनेट की कार्यप्रणाली की देखरेख अंतरराष्ट्रीय ऑथराइज संस्थाएं करती हैं जो इंटरनेट पर IP ADDRESS तथा DOMAIN NAME प्रदान करने का काम भी करती है जैसे-
(1) NSF (NATIONAL SCIENCE FOUNDATION)- इंटरनेट के( TECHNICAL STANDARDS) का निर्धारण करता है|
(2) ICANN ( INTERNET CORPORATION FOR ASSIGNED NAMES & NUMBER ) - यह IP ADDRESS तथा DOMAIN NAME संबंधि चीजों का निर्धारण करता है जैसे- GODDADY.COM, BIGROCK.COM, HOSTGATTOR.COM, इत्यादि|
(3) IETF ( INTERNET ENGINEER TASK FORCE ) - यह इंटरनेट इंजीनियरो, शोधकर्ताओं आदि का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुविधा तथा विकसित करने में इंटरनेट की मदद करता है|
(4) IAB ( INTERNET ARCHITECTURE BOARD) - उपभोक्ता के सुझाव शिकायत और टिप्पणियों पर सुनवाई या कार्रवाई करने का काम करता है|
इंटरनेट का विकास(DEVELOPMENT OF INTERNET) - किसके द्वारा किया गया|
सबसे पहले सर्वप्रथम 1962 में इंटरनेट संस्था का विचार ( J.C LICKLIDER ) ने दिया था| इसी कारण से इन्हें इंटरनेट का जनक भी माना जाता है उन्होंने ही कंप्यूटर पर विस्तृत इंटरनेट श्रृंखला की कल्पना की थी|
जिसके कारण आज हम किसी DATA EVENT को तत्काल प्राप्त कर सकते हैं
इंटरनेट का प्रारंभ सबसे पहले 1969 में अमेरिका रक्षा विभाग के द्वारा ( ARPANET - ADVANCED RESEARCH PROJECT AGENCY NET ) के विकास से किया गया दुनिया का पहला नेटवर्क ARPANET को कहा जाता है |
जिसमें चार कुछ दूरी दूरी पर रखे कंप्यूटर को नेटवर्क से आपस में जोड़ा गया था 20 वर्षों तक इंटरनेट का प्रयोग रक्षा विभाग और रिसर्च तथा शिक्षा संस्थाओं में होता रहा इसमें व्यापक वृद्धि तब हुई जब 1990 में इंटरनेट को आम जनता तथा प्रयोजन तथा अन्य क्षेत्रों के लिए इसे खोल दिया गया|
1990 में tim berners-lee द्वारा WWW अविष्कार ने इंटरनेट की दुनिया में क्रांति ला दी ओपन नेटवर्किंग द्वारा (TCP/IP) के विस्तार ने DATA INFORMATION के आदान-प्रदान को और भी सरल बना दिया|
1993 में mosic सॉफ्टवेयर की अविष्कार हो जाने से इंटरनेट के विकास में सराहनीय योगदान दिया mosic सॉफ्टवेयर का आविष्कार mark anderson के नेतृत्व में किया गया था|
इंटरनेट में पैकेट स्विचिंग का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें विभिन्न सूचनाओं को पैकेट वाई बंडल बनाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता है इसी कारण से इसमें एक ही तरह का काम लोगों द्वारा किया जाता है इसी के द्वारा दुनियाभर के कंप्यूटर एक दूसरे से सीधे बिना जुड़े भी data/information का आदान प्रदान किया जा सकता है
Comments
Post a Comment