10th पास करने के बाद क्या करे? - what to do after 10th - in hindi...

पढाई हम सभी के लिए कितना जरुरी है चाहे एक बेहतर जीवन जीने के लिए हो या फिर कोई अच्छी नोकरी पाने के लिए हो जीवन में पढाई का महत्त्व कितना जरुरी है ये सब हम अच्छी तरह जानते है हर माँ बाप अपने बच्चो के अच्छी से अच्छी शिक्षा (Education) देना चाहते है एसलिय बच्चो को स्कूल भेजते है ताकि आगे जाके लाइफ सकेस्स्फ़ुल बन सकते है लेकिन बहोत से विद्यार्थी दसवी के बाद कंफ्यूज हो जाते है की क्या करे और क्या न करे क्यों की 10th के बाद अगर आप एक सही सब्जेक्ट नहीं चुनते है तो आगे जाके आपको काफी मुस्किलो का सामना करना पढ़ा सकता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे के आपको 10th के बाद क्या करे और क्या न करे और कोनसा सब्जेक्ट (Subject) आपको चुनना चाहिए दसवी कक्षा पास करने के बाद (career option after 10th class tips in hindi) कर्रिएर आप्शन आफ्टर 10th क्लास टिप्स इन हिंदी.







दसवी क्लास के बाद एक सही सब्जेक्ट को चुनना बेहद जरुरी है और ये जानना भी बेहद जरुरी है की दसवी और बारवी (12th) में हमें क्या क्या पढाया जायेगा जिससे आपको आगे जाके काफी मदद मिले ज्यादा लोग बिना सोचे ही 10th के बाद कुछ भी सब्जेक्ट ले लेते है जिनमे उनका इंटरेस्ट (interest) नहीं है वो सब्जेक्ट भी लेते है जिसकी वजह से उनका आगे जाके पढ़ाई मे बिलकुल मन नहीं लगता और आगे जाके पढाई में फ़ैल हो जाते है या फिर स्कूल छोड़ देते है जो की सबसे बड़ी गलती है तो इसलिए 10th के बाद एक सही सब्जेक्ट को चुनना बेहद   जरुरी है एक अच्छा कर्रिएर (career) बनाने के लिए तो आइये जानते है हमें क्या 10th के बाद क्या करना चाहिए कोनसा सब्जेक्ट लेना सही है साइंस (Science) , कॉमर्स (Commerce) या फिर आर्ट्स (arts) या फिर कुछ और इसके साथ आपको  ये भी जानने को मिलेगा की आर्ट्स कॉमर्स और साइंस में क्या अंतर (Difference) है (Difference between arts commerce and science in hindi) डिफरेंस बिटवीन आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस इन हिंदी कोनसा सब्जेक्ट बेस्ट है.



10th के बाद क्या करे कोनसा सब्जेक्ट ले (career option after 10th class tips in hindi)


हमारे देश में दसवी क्लास तक सभी स्टूडेंट्स को एक जैसा सब्जेक्ट पढाया जाता है लेकिन इसके विद्यार्थी को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से या फिर आगे जाके बारवी के बाद क्या करने है उसके हिसाब से सब्जेक्ट को चुनना होता है अगर आप सही सब्जेक्ट चुनते है तो आगे जाके काफी इसका काफी फायदा होता है 10th यानि बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद आपके पास आमतोर पर तीन सब्जेक्ट होते है सबसा पहता आर्ट्स (Arts) दूसरा कॉमर्स (Commerce) और लास्ट साइंस (Science) तो ये मेन सब्जेक्ट है जो आपको दसवी क्लास के बाद चुनना होता है तो आइये जान लेते है इन सब्जेक्ट्स के बारे में.


1. 10th के बाद आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट क्यों ले

10th पास करने के बाद सबसे पहला सब्जेक्ट आता है आर्ट्स (Arts) ये सब्जेक्ट वो बच्चे लेते है जिनके दसवी बोर्ड एग्जाम में कम मार्क्स आते है 50% से लोगो के मन में ये वेहेम है की आर्ट्स लेने से आगे जिंदगी में कुछ भी स्कोप(Scope) नहीं है इस सब्जेक्ट को लेने से कोई फायदा नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है इस सब्जेक्ट को अगर आप अच्छे से पढ़ते है तो आगे जाके आप एक अच्छे पॉलिटिशियन , वकील , कोर्ट जज बन सकते है इसके अलावा आप हिंदी संस्कृत के प्रोफेसर भी बन सकते है आगे जाके तो अगर आप आगे जाके पॉलिटिक्स , प्रसानिक सेवा , या वकील बन्ने या समाज सेवा करने में रूचि तो आप आर्ट्स सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है.

आर्ट्स में क्या क्या सब्जेक्ट है

अगर आपको आर्ट्स सब्जेक्ट पसंद है और आप अपनी आगे की पढाई आर्ट्स में करना चाहते है तो इससे पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपको इस आर्ट्स स्ट्रीम (Arts Stream) में कोन कोन से सब्जेक्ट मिलेंगे आइये जान लेते है

हिस्ट्री (History) : आर्ट्स में सबसे पहला सब्जेक्ट आता है हिस्ट्री यानि इतिहास जो की थोडा सा बोअरिंग है लेकिन अगर आपको इस सब्जेक्ट में रूचि है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव कर सकते है इसमें आपको पुराने समय के बारे में ज्यादा ज्ञान मिलेगा

इंग्लिश (English) : इस सब्जेक्ट में आपको इंग्लिश ग्रामर सिखाया जाता है जिससे आप अपने अंग्रेजी को और अच्छा इम्प्रूव कर सकते है
जियोग्राफी (Geography) : जिसे हम भूगोल भी कहते है इसमें आपको पृथ्वी के बारे में यदा जानने को मिलेगा को मिलेगा जैसे की भूकंप कैसे आता है सुनामी क्या है इत्यादि.

साइकोलॉजी (Psychology) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको मनुष्य के दिमाग और बिहेविअर ( behavior) के बारे में आप अच्छे से जान सकते है

पोलिटिकल साइंस (Political Science) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको भारत के गवर्मेंट यानि सरकार से रिलेटेड साड़ी चीजे पढने को मिलेंगी

इकोनॉमिक्स (Economics) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको भारत के इकोनॉमिक्स यानि के गूल्ड्स एंड सर्विस सेल के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा
संस्कृत (Sanskrit) : इस सब्जेक्ट में आपको संस्कृत भाषा सिखने को मिलेगा अगर आप संस्कृत भासा सीखना चाहते है तो
सोशियोलॉजी (Sociology) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको सोसाइटी से रिलेटेड यानि समाज सेवी के बारे में पढाया जायेगा.

फिलोसोफी (Philosophy) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको इंसान बारे में बताया जायेगा की लोग क्या सोचते है कैसे स्ट्रेस फ्री रहे कैसे खुस रहे इत्यादि ये सब आप समझ सकते है अगर आपने फिलोसोफी की पढाई की है तो.

 2. 10th के बाद कॉमर्स (Commerce) सब्जेक्ट क्यों ले और क्या क्या करना चाहिए
आर्ट्स के बाद जो दूसरा सब्जेक्ट आता है दसवी क्लास पास करने के बाद वो है कॉमर्स (Commerce) इस सब्जेक्ट को आर्ट्स सब्जेक्ट के मुकावले थोडा ज्यादा दर्जा दिया जाता है ऐसा एसलिय क्यों की सब्जेक्ट को लेने के लिए आपके 10th क्लास में 60% के करीब होने चाहिए तभी कुछ स्कूल आपको ये सब्जेक्ट देते है तो अगर आपको बैंकिंग (Banking) में इंटरेस्ट है या फिर सीए (CA) बनना है या फिर आगे जाके कंप्यूटर की पढाई करने है तो ये सब्जेक्ट आपके लिए बेस्ट है इस सब्जेक्ट से आप बैंक मे मेनेजर , अकाउंटेंट इत्यादि बन सकते है तो अगर आप इन सब में रूचि है तो आप इस सब्जेक्ट कर चुनाव कर सकते है

कॉमर्स में कोन कोनसे सब्जेक्ट होते है
अगर आपको कॉमर्स स्ट्रीम को चुनना है तो इससे पहले आपको कुछ बाते पता होने चाहिए की आपको इसमें कोन कोन से सब्जेक्ट पढाये जायेंगे ये जान बहुत जरुरी है आपके लिए आइये जान लेते है कॉमर्स में हमें क्या क्या सब्जेक्ट पढने को मिलेगा

एकाउंटेंसी (Accountancy) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको हिसाब किताब सिखाया जाता है जैसे की बिजिनेस बैंक में पैसा जमा करना निकालना तो इसके हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है
इकोनॉमिक्स (Economics) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको भारत के इकोनॉमिक्स यानि के गूल्ड्स एंड सर्विस सेल के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा
बुस्सिनेस स्टडीज (Business Studies) :इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको बिजिनेस के बारे में पढाया जाते है की कैसे बिजिनेस करे इसमें क्या क्या जरुरत है इत्यादि जैसे चीजों के बारे में बताया जाता है
मैथमैटिक्स (Mathematics) : इस सब्जेक्ट में आपको मैथ्स सिखाया जाता है जो की आपको आगे जाके कई जगह काफी काम आने वाले है
इंग्लिश (English) : इस सब्जेक्ट में आपको इंग्लिश ग्रामर सिखाया जाता है जिससे आप अपने अंग्रेजी को और अच्छा इम्प्रूव कर सकते है

 3.  दसवी के बाद साइंस (Science) सब्जेक्ट क्यों ले इससे करने से क्या क्या बन सकते है

कॉमर्स सब्जेक्ट के बाद लास्ट सब्जेक्ट आता है साइंस जो की बहोत ही ज्यादा वैल्युएबल सब्जेक्ट है यानि इस सब्जेक्ट की डिमांड आगे जाके काफी ज्यादा है ये सब्जेक्ट वही बच्चे लेते है जो पढाई में ज्यादा होसियार होते है क्योंकी ये सब्जेक्ट पढना थोडा मुस्किल है अगर आप पढाई में तेज नहीं है तो इस सब्जेक्ट को आप बिलकुल भी न चुने लेकिन अगर आपको आगे जाके इंजिनियर (Engineer) , डॉक्टर (Doctor), साइंटिस्ट (Scientist) बनना है तो आप इस सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है 

साइंस में आपको 2 सब्जेक्ट में बाट जाता है एक मेडिकल (Medical) और दूसरा नॉनमेडिकल (Non Medical) यानि अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आपको मेडिकल साइंस चुनना होगा और अगर आपको इंजिनियर बनना है तो आपको नॉनमेडिकल (non medical science) सब्जेक्ट चुनना होगा जिसमे आपको बायोलॉजी (Biology) सब्जेक्ट की जगह पे मैथ्स (Maths) पढाया जायेगा.

साइंस में कोन कोनसे सब्जेक्ट होते है
सब्जेक्ट एक मुस्किल और बेहतर सब्जेक्ट है इसलिए अगर आपको ये सब्जेक्ट चुनना है तो आपको इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए की आपको इसमें कोन कोनसे सब्जेक्ट पढने होंगे आइये जान लेते है

फिजिक्स (Physics) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको प्रदार्थ , गति , उर्जा इत्यादी जैसे टॉपिक्स के बारे में जान्ने को मिलेगा
केमिस्ट्री (Chemistry) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको रसायनी विज्ञान के बारे में पढने को मिलेगा जैसे की पानी , केमिकल , गैस जैसे पर्दाथो के बारे में पढने को मिलेगा

बायोलॉजी (Biology) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको जीव विज्ञान के बारे में जाने को मिलेगा जैसे की मानव शरीर

मैथमैटिक्स (Mathematics) : इस सब्जेक्ट में आपको मैथ्स सिखाया जाता है जो की आपको आगे जाके कई जगह काफी काम आने वाले है

कंप्यूटर साइंस (Computer science) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको कंप्यूटर के बारे में पढाया जायेगा की कंप्यूटर क्या है सॉफ्टवेर कैसे बनते है इन्टरनेट इत्यादि के बारे में पढाया जाता है

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको बायो टेक्नोलॉजी के बारे में पढाया जाता है जैसे बायोलॉजिकल सिस्टम , लिविंग ओर्गानिस्म इत्यादि

 4. 10th के बाद डिप्लोमा कोर्स करे ( Diploma course after 10th )

अगर आप दसवी क्लास के बाद स्कूल नहीं जाना कहते और इसकी जगह पे कोर्स प्रोफेशनल कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करके एक अच्छी जॉब करना चाहते है तो ये आप कर सकते है 10th क्लास के बाद बहोत से इंस्टिट्यूट है जो आपको डिप्लोमा करवाते है अलग अलग चीजों में जो की आपको जॉब दिलाने में काफी मदद गार होता है आइये जान लेते है की आप दसवी क्लास पास करने के बाद डिप्लोमा किन सब्जेक्ट में कर सकते हो.

10th के बाद पॉलिटेक्निक (Polytechnic) करे
दसवी क्लास पास करने के बाद अगर आप स्कूल नही जाना चाहते डायरेक्ट कॉलेज करना चाहते है तो पॉलिटेक्निक काफी अच्छा आप्शन है ये एक इंस्टिट्यूट है जो आपको डिप्लोमा करवाते है जैसे की फेसन डिजाइनिंग , कंप्यूटर हार्डवारे , ऑटो मोबाइल , इलेक्ट्रिस इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग इत्यादि जैसे कई सब्जेक्ट में आपको डिप्लोमा करवाते है इसके बाद डायरेक्ट जॉब भी कर सकता है या फिर आप बैचलर डिग्री की पढाई भी कर सकते है इसके बाद

10th के बाद आईटीआई (ITI) करे
अगर आप पॉलिटेक्निक नहीं करना चाहते है तो 10th के बाद आप आईटीआई कर सकते है ये एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial Training institute) है जहा पर आपको आपको अलग अलग चीजों में कोर्स करवाए है जिससे आप आसानी से जॉब पा सकते

Comments