BCA क्या है? | जानकारी | हिंदी में
BCA ( Bachelor of Computer Applications ) ग्रेजुएशन लेवल डिग्री कोर्स है यह Computer, it field से संबंधित क्षेत्र है यदि आपकी रूचि computer field में है तो BCA आपके लिए best option है BCA की डिमांड पूरे भारत में है 12th pass करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं
BCA करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी आसानी से मिल जाती है छात्र को bca करने की बात अच्छी it company मी नौकरी मिल जाती है जैसे - oracle, IBM, infosys, and wipro.
BCA कितने दिन का कोर्स है?
BCA 3 साल का कोर्स है
BCA पुरुष का fee कितना है?
BCA का average fee 30,000 से 60,000 लगता है कैसा कॉलेज है यह fee कॉलेज पर निर्भर करता है
BCA करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12th pass होना जरूरी है तथा minimum 50% अंक से pass तथा english में 45% अंक से pass जरूरी है
क्या bca के बाद entrance exam कि कोई option है?
जी हां bca के बाद आप चाहे तो mca के लिए nimcet का form apply कर सकते हैं इसका form हर साल फरवरी में निकलता है nimcet के अलावे ipu bca, kiitee bca, lucsat bca, pessat है
BCA admission की प्रक्रिया क्या है?
bca में एडमिशन के लिए कुछ कालेजों merit based तथा exam base पे admission होता है
Comments
Post a Comment