कंप्यूटर या लैपटॉप में लोग keyboard इंटर की key को इतने जोर/तेज/hard क्यों दबाते हैं?
computer ya laptop me enter key ko jor se dabate hai?
keyboard me spacebar sabhi key ki apekha bada kiu hota hai?
keyboard में spacebar सभी key की अपेक्षा सबसे बड़ा क्यों होता है?
keyboard में spacebar सबसे बड़ा होने का रीजन यह है फिगर में दिखाए गए चित्र के अनुसार जब उंगलियों को
व्यवस्थित किया जाता है तब हमारी दोनों हाथों की उंगलियां thumb spacebar बटन के बड़ा होने के चलते अच्छी तरीके से spacebar key पर व्यवस्थित हो जाती है हमें टाइपिंग करते वक्त जब भी space देना होता है तब हमें अपनी उंगलियों को उठाना नहीं पड़ता हम आसानी से फास्ट और accurate टाइप कर पाते हैं spacebar के बड़ा होने का मतलब है अच्छी टाइपिंग, फास्ट स्पीड, और बिना keyboard पर देखें यदि अंधेरा हो तो भी हम केवल स्क्रीन पर भी देखकर टाइपिंग कर सकते हैं|
'f' or 'j' key me ek chhota sa bumps kiu diya hota hai?
f और j key में एक छोटा सा bumps क्यों दिया होता है?
अक्सर आपने देखा होगा क्या आप इसका मतलब जानते हैं क्या इन key पे bumps का होना जरूरी है आइए हम इसे डिटेल में जानते हैं एक्चुअल होता यह है कि जब हम टाइपिंग के लिए चित्र में दिखाएं अनुसार अपनी उंगलियों को व्यवस्थित करते हैं तो हमारी जो इंडेक्स फिंगर होती है वह "f" और "j" key पर आसानी से फिट हो जाती है fast टाइपिंग करते वक्त हम स्क्रीन पर देखते हैं और टाइपिंग करते हैं और key miss हो जाती है तब हमें नीचे देखने की जरूरत नहीं पड़ती हम आसानी से इंडेक्स फिंगर की मदद से टटोलते हुए उस छोटे से key bumps को बिना देखे ढूंढ लेते हैं और हमें keyboard पर देखने की जरूरत नहीं पड़ती है और हमारे टाइपिंग स्पीड में कोई अंतर नहीं आती है हमारी टाइपिंग स्पीड फास्ट और accurate चलती रहती है उस छोटे से bumps key के कारण हम इंडेक्स फिंगर को ऊपर नीचे ले जाते वक्त bumps के कारण आसानी से f key और j key को ढूंढ लेते हैं यही वह कारण है जिसकी वजह से key पर bumps दिया होता है
keyboard me key ko randomly arrange kiu kiya gaya hoata hai?
keyboard में key को randomly arrange क्यों किया गया होता है?
क्या आपने ध्यान दिया है कि कीबोर्ड में अल्फाबेट को अल्फाबेटिकली अरेंज जैसे a,b,c,d.... मे अरेंज क्यों नहीं किया गया होता है आइये इस facts को जानते हैं यदि मैं इसे सिंपल और कम शब्दों में बताऊं तो आपकी स्पीड को कम करने के लिए ऐसा किया गया होता है अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों?..... तो मैं यहां आपको बता दूं इसके पीछे का रीजन यह है पुराने समय में ओल्ड मैकेनिकल मैनुअल- टाइपराइटर...... दोस्तों पहली बार जब इसका इन्वेंशन हुआ था तब उस समय key को अल्फाबेटिक अरेंज किए गए थे अल्फाबेटिक key को अरेंज होने से जो लोगों की टाइपिंग स्पीड थी काफी तेज होने लगी और जो कमाली keys थे उसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा जिसकी वजह से दोस्तों एक प्रॉब्लम क्रिएट होने लगी फास्ट टाइपिंग स्पीड keys की वजह से अक्सर keys जाम और खराब हो जाया करती थी अब जब keys जाम या खराब हो गया तो की काम नहीं करेगा इसी प्रॉब्लम को रोकने के लिए keys को रैंडमली अरेंज किया गया और जो भी आने वाले लैपटॉप या कंप्यूटर हैं सभी में इसी एक्सटेंडर को अपनाया गया|
Comments
Post a Comment