what is share market? | शेयर मार्केट क्या होता है? | in hindi........
share market kya hai?
मान के चलो कोई xyz कंपनी है उस कंपनी में आपको हिस्सेदारी मिलेगी तो वह कंपनी बोलता है मेरा एक शेयर xyz रुपए का है xyz कंपनी है xyz रुपए उस कंपनी को देंगे तो कंपनी xyz रुपए में थोड़े हिस्से का पार्टनरशिप आपको देगा यह जो पार्टनरशिप आपको मिल रही है एक तरह से आप कह सकते हैं virtual partnership आपको मिल रही है ऐसा नहीं कि कल को आप कंपनी के नीचे जाकर चिल्लाने लगो कि मैं इस कंपनी का पार्टनर/ मालिक हूँ मुझे अंदर जाने दो तो यह जान लो शेयर यहां लाखों-करोड़ों में रहते हैं उसमें से कुछ पार्ट आप खरीदते हो 100 शेयर हजार शेयर 1 शेयर अलग-अलग प्राइस के अलग-अलग कंपनी है जिसका अलग-अलग प्राइस है एक एक शेयर का ......xyz रुपया देने के बाद कंपनी वाले आपको शेयर देंगे अब जो आपने ये शेयर खरीदा वो खरीदा क्यों है क्योंकि आपका मेन motive पैसा इन्वेस्ट करना है ताकि मैं आगे जाकर उसको ज्यादा कर सकूं तो यहां पर पूरा कनेक्शन है शेयर मार्केट का पैसे कमाने का जितना पैसा मैं लगाऊंगा उससे ज्यादा पैसे मुझे कमाना है तो यह बात भी सही है शेयर मार्केट में बहुत तेजी से पैसा कमा सकते हो यहां 1 दिन में 20-30% भी रिटर्न ले सकते हो तो हो सकता है 20000 से ₹30000 1 दिन में आप कमा लो|
लेकिन भैया यहां पैसा गवाते भी बहुत जल्दी है हो सकता है एक लाख आप पूरे ही साफ कर दो तो पूरा आपका लॉस हो जाए बहुत सारी चीजों पे डिपेंड करता है|
तो guys बिल्कुल बेसिक से स्टार्ट करते हैं मान मेरी एक कंपनी है जो मैं लोकल में रन करता हूं जो मैंने स्टार्ट करी थी और मैंने जो उससे पैसा लगाया था मेरे घरवाले या रिलेटिव वाले लोगों ने लगाकर मेरी कंपनी में पैसा लगा दिया अब मेरी कंपनी को और ग्रो करना है मुझे और पैसे की जरूरत है तो मैं क्या करूंगा मैं जाऊंगा बैंक के पास लोन लूंगा लेकिन अगर मैं लोन लेता हूं तो मुझे देना पड़ेगा इंटरेस्ट बहुत सारा तो इसके अलावा आपने गुरु movie देखी है यदि नहीं तो guru यदि नहीं तो जरूर ये क्लिप देखिए इस मूवी में दिखाया गया है ( अभिषेक बच्चन फैक्ट्री खोलने के लिए पब्लिक के पास जाता है और लोगों से थोड़े-थोड़े पैसे लेकर लोगों को उस फैक्ट्री में थोड़े थोड़े हिस्से का मालिक बना देता है पब्लिक इशू की परमिशन 1 महीने में आ जाती है बैंक से लोन लेना और ज्यादा इंटरेस्ट देने का झंझट भी खत्म ) तो guys इनको तो परमिशन मिल जाएगी 30 दिन में लेकिन मेरे कंपनी को स्टॉक मार्केट में लगाना है इसको लगा सकता हूं इसको को IPO बोलते हैं IPO यानि ( initial public offering ) मतलब ऐसी कंपनी जो कभी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड नहीं है पहली बार आती है तो बोलती है कि बॉस मेरे शेयार ले लो मेरे शेयर खरीद लो उसे हम बोलते हैं IPO यानि ( initial public offering ).
Comments
Post a Comment