नीम से होने वाले लाभ जिन्हे आपको जानने चाहिए - Benefits of Neem that you should know..
हेलो दोस्तों आज हम नीम के 10 ऐसे गुणों के बारे में बात करेंगे जो शायद ही आप जानते हो आज के इस पोस्ट मे नीम के गुणो को जानकर आपको नीम के पेड़ों से प्रेम हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं
Hello friends, today we will talk about 10 such properties of Neem which you hardly know. In today's post, after knowing the properties of Neem, you will fall in love with Neem trees, so let's start.
(1) चेहरे पर मुंहासे दातों में पायरिया और डायबिटीज का इलाज है नीम
नीम से तो हम सभी परिचित हैं यह कहने की जरूरत नहीं नीम का नाम सुनते ही हमारे सामने नीम की पेड़ और उसकी फीलिंग आने लगती है यह हमारे आसपास आसानी से मिल जाता है ऐसे तो निम को खाली पेट रोज चबाने से कई प्रकार की बीमारियां नहीं होती है नीम औषधि गुणों से भरपूर होता है यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हो गए हैं तो आज से ही नीम की नर्म पतियों या छाल को सुबह खाली पेट रोज चबाकर उसके रस को पीने से शानदार लाभ मिलता है 1 सप्ताह तक रोज नीम पत्ती या छाल को चबा कर रस पीने से इसका असर दिखना शुरू हो जाता है नीम पत्ती याद छाल को चबाने से दांतों में जो कीटाणु होते हैं वह मर जाते हैं जिसकी बजाह से दांतों में पनप रहे कीटाणु मर जाते हैं जिससे दांतों में पायरिया काफी ज्यादा राहत मिलता है नीम के पत्तियों मे एंटी-डायबेटिक गुण पाए जाते हैं जो शरीर में खून को साफ करता है जिससे डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है एक बात जरूर ध्यान में रहे नीम की पत्ती को खाली पेट चलाने के बाद एक दो गिलास पानी जरूर पिएं क्योंकि नीम का पत्ता गाढ़ा होता है पानी पीने से यह पेट में अच्छी तरह से घुल जाता है और पानी नीम रस मिलकर अभिक्रिया करके और भी बेहतर फायदा करता है
Hindi same translation into english
(1) Neem is the cure for acne on the face, pyorrhoea and diabetes. Needless to say, we all are familiar with Neem. As soon as we hear the name of Neem, we start thinking of the Neem tree and its feeling. It is easily available around us. Hence, chewing Neem daily on an empty stomach prevents many types of diseases. Neem is full of medicinal properties. If you have acne on your face, then from today itself, chew the soft leaves or bark of Neem on an empty stomach every morning and drink its juice. Use Neem leaves or bark every day for 1 week to get great benefits. By chewing neem and drinking its juice, its effect starts appearing. By chewing neem leaf or bark, the germs present in the teeth get killed, due to which the germs growing in the teeth get killed, which gives a lot of relief from pyorrhea in the teeth. Anti-diabetic properties are found in Neem leaves, which purifies the blood in the body, thereby reducing the risk of diabetes. One thing must be kept in mind that after consuming Neem leaves on an empty stomach, drink one or two glasses of water because Neem Neem leaf is thick and gets dissolved well in the stomach by drinking water and by reacting with water and neem juice, it provides even better benefits.
(2) आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाएगा नीम
नीम के पत्तों में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं यह खून को साफ बनाकर चेहरे त्वचा के सेल को एक्टिव बनाता है तथा चेहरे के पिंपल के घाव को ठीक कर चेहरे को फूल जैसा खिला देता है
In english
(2) Neem will enhance the beauty of your face Anti-oxidant properties are found in Neem leaves. It purifies the blood, activates the facial skin cells and heals pimple wounds on the face and makes the face bloom like a flower.
(3) पेट की समस्या में मिलेगा राहत तथा पेट रहेगा साफ
बहुत से लोगों को पेट की समस्या की शिकायत रहती है जैसे पेट में गैस कब्ज समय समय पर पखाना का ना होना एसिडिटी भोजन का ना पचना पाचन में गड़बड़ी आदि इन सब बीमारियों में नीम बड़ा ही असरकारी होता है नीम की पत्ती को फाइबर का एक अच्छा स्रोत माना जाता है जो खाने को पचाने में मदद करता है और इसके लिए आप नीम की पत्ती को सुबह चबाकर खा सकते हैं
(3) You will get relief from stomach problems and your stomach will remain clean. Many people complain of stomach problems like gas in the stomach, constipation, not having regular bowel movements, acidity, non-digestion of food, disturbances in digestion etc. Neem is very effective in all these diseases. Neem leaves are a good source of fiber. It is considered a source which helps in digesting food and for this you can chew neem leaves in the morning and eat them.
(4) डिप्रेशन तनाव को दूर करने में और असरकार
नीम की पत्ती में एंटी डिप्रेशन के गुण पाए जाते हैं जिसके कारण मानसिक तनाव/ डिप्रेशन तनाव को दूर करता है जो लोग ऑफिस, स्कूल, घर के टेंशन, या जिंदगी में कुछ पर्सनल चीजों को लेकर तनाव में रहते हैं और यह स्वाभाविक भी है हम रोजमर्रा की जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान ही नहीं देते हैं जिसके कारण यह सब समस्या हमारे बॉडी के अंदर घर बना लेती है और तकलीफ का कारण बन जाती है
(4) More effective in relieving depression and stress
Anti-depressant properties are found in Neem leaves, due to which it relieves mental stress/depression. People who remain stressed due to office, school, home tension, or some personal things in life and this is also natural for us. We become so busy in everyday life that we do not pay attention to our health, due to which all these problems take up residence inside our body and become the cause of problems.
(5) मुंह दांत संबंधी समस्या में फायदेमंद
नीम के दातुन प्रतिदिन करने से दांत संबंधी समस्या में राहत मिलती है जैसे दातों में सूजन पड़ जाना, तू से खून बहना, मसूड़ों में दर्द का रहना, मुंह से बदबू का आना, पायरिया, दांतों का पीला पड़ जाना आदि समस्या को दूर कर दांतों को मजबूत तथा स्वस्थ बनाता है नीम में क्षार पाए जाते हैं और हमारे मुंह में अम्लता के कारण हमारी दाते खराब होती है जब हम दातुन करते हैं तब क्षार और अम्ल मिलकर भस्म बन जाता है और नीम में एंटीपायरेटिक गुण पाए जाते हैं जिसके कारण दांतों की समस्या में शानदार राहत मिलती है
(5) Beneficial in mouth and dental problems Brushing teeth with neem daily provides relief from dental problems like swelling of teeth, bleeding from gums, pain in gums, bad breath, pyorrhoea, yellowing of teeth etc. Makes the teeth strong and healthy. Alkalis are found in Neem and due to acidity in our mouth, our teeth get damaged. When we brush our teeth, the alkali and acid together turn into ashes and antipyretic properties are found in Neem, due to which the teeth get protected. Great relief from problem
(6) सूजन की समस्या होगी दूर
अक्सर देखा जाता है दांतों में सूजन हो जाता है तथा हमें कुछ भी खाने में तकलीफ होती है मुंह के मांस पेशियों में सूजन होने से मांस पेशियां फुल जाती है नीम में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाने के कारण सूजन की समस्या को ही दूर नहीं करता बल्कि यह शरीर के किसी भी भाग में हुए सूजन को भी दूर करता है
(6) The problem of swelling will go away It is often seen that the teeth get swollen and we have difficulty in eating anything. Due to the swelling in the muscles of the mouth, the muscles get swollen. Due to the anti-inflammatory properties found in Neem, it not only removes the problem of swelling but also It also removes swelling in any part of the body.
(7) आंखों के जलन में राहत
यदि आपके आंखों में जलन है तो नीम की कुछ पति को अच्छी तरह से उबाल ले तथा उसे बिल्कुल ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दें जब वो ठंडा हो जाए तो उसे अच्छी तरह से जान लें और अपनी आंखों को धोने के लिए इस पानी का इस्तेमाल करें जलन जलन थकान तथा लालिमा में मदद मिलेगा ऐसा करने से पहले वैध से एक बार जरूर परामर्श लें
(7) Relief from eye irritation If you have irritation in your eyes then boil some neem juice well and leave it for some time to cool completely. When it cools down, wash it thoroughly and use this water to wash your eyes. Use it, it will help in burning sensation, fatigue and redness. Before doing this, definitely consult a doctor once.
(8) घाव को ठीक करने में
नीम के पत्ते घाव को बहुत जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं नीम के पत्तों को पेस्ट बना ले तथा घाव वाले जगह पर पेस्ट लगाएं जब पेस्ट सूख जाए तो उसे हटा दें वायरस कीड़े मर जाते हैं और घाव जल्द ही ठीक हो जाता है
(8) In healing wounds Neem leaves help in healing wounds very quickly. Make a paste of neem leaves and apply the paste on the wound area. When the paste dries, remove it. Viruses, insects die and the wound heals soon.
(9) रूसी की समस्या को करें बाय-बाय
नीम की पत्ती तथा छाल को गर्म पानी में उबालें तथा ठंडा होने के बाद पानी से बालों को धो लें और बालों को कपड़े से पोंछ ले 30 मिनट के बाद शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें इसी तरह कुछ दिनों तक करें रूसी गायब|
(9) Say bye-bye to the problem of dandruff. Boil Neem leaves and bark in hot water and after it cools down, wash your hair with water and wipe the hair with a cloth. After 30 minutes, wash the hair thoroughly with shampoo. In this way, dandruff disappears for a few days.
Comments
Post a Comment