Postpad और Prepad मे क्या अंतर है ? what is difference between Postpad and Prepad in hindi.......
Postpad और Prepad मे क्या अंतर है
हेलो दोस्तों कैसे हैं उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे आज हम बात करेंगे prepad और postpad में क्या अंतर है
प्रीपेड आमतौर पर सभी आम लोग इस्तेमाल करते हैं प्रीपेड में पैसे पहले दिए जाते हैं और पैसे खत्म हो जाने या रीचार्ज वैलिडिटी खत्म हो जाने पर फिर से रिचार्ज करना पड़ता है पोस्टपेड से ज्यादा इंडिया में प्रीपेड का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें काफी अच्छी सुविधा मिलती है सर्विस के मामले में पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही अच्छे हैं प्रीपेड में जितना काल, इंटरनेट, का इस्तेमाल करेंगे उतना ही चार्ज लगेगा लेकिन पोस्टपेड में काल इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करने पर भी चार्ज लगता है पोस्टपेड का इस्तेमाल आमतौर पर बिजनेसमैन या इंटरनेट शॉप वाले या साइबर कैफे वाले करते हैं पोस्टपेड में प्रीपेड का ठीक उल्टा होता है पोस्टपेड में पहले सर्विस नेट, कॉल, एसएमएस का इस्तेमाल किया जाता है और महीने के अंत में बिल बन कर आता है जितना बिल बनकर आता है उतनी बिल का भुगतान करना पड़ता है
आइए डिटेल में जाने---------
(1) रिचार्ज - जैसा कि मैंने पहले ही बताया प्रीपेड सिम में रिचार्ज पहले कराने पड़ते हैं इसके बाद ही इसकी सुविधा मिलती है जबकि पोस्टपेड में इंटरनेट काल s.m.s. का लाभ पहले ले सकते हैं
(2) वैलिडिटी - वैलिडिटी की बात करें तो प्रीपेड में आप जो भी रिचार्ज करवाते हैं जब चाहे तब उसका इस्तेमाल अपनी मर्जी से कर सकते हैं उसकी वैलिडिटी की कोई लिमिट नहीं होती है जबकि पोस्टपेड में रिचार्ज की वैलिडिटी या बिल की वैलिडिटी चलाना होती है इसमें हर साल या हर महीने रिचार्ज करवाना पड़ता है
(3) बेनिफिट - यदि बेनिफिट की बात करें तो अपने जगह पर दोनों ही सही है प्रीपेड सिम आम लोगों के लिए सही है वही बात करें पोस्टपेड सिम की तो बिजनेसमैन के लिए है प्रीपेड में आप जैसा चाहे वैसा रिचार्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पोस्टपेड में सेवा का लाभ ले या ना ले महीने या साल के अंत में बिल बन कर आएगा जो आपको पे करना पड़ेगा जैसे आप का बिजली बिल आता है
(4) पेमेंट - पेमेंट की बात करें तो प्रीपेड में बैंकिंग डेबिट क्रेडिट गूगल पे पेटीएम यूपीआई आदि से रिचार्ज किया जा सकता है जबकि पोस्टपेड में क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है
(5) इमरजेंसी लोन - प्रीपेड में इमरजेंसी लोन की बात करें तो 5 से ₹10 इमरजेंसी लोन लिया जा सकता है जबकि पोस्टपेड बैलेंस की खत्म होने जाने का टेंशन नहीं होता है प्लान होते हैं जिसके अंत में भुगतान करना पड़ता है आप चाहे तो इसमें पहले ही भुगतान कर सकते हैं
तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सारी जानकारी हो ही गई होगी कि किस सीम से क्या फायदे है यदि इससे रिलेटेड कोई सुझाव या सवाल हो तो हमें जरूर कमेंट करें आपको दोनों में से कौन सी सर्विस अच्छी लगती है हमें जरूर बताएं या और भी बहुत सारी जानकारी चाहते तो हमारी वेबसाइट के home पेज पर जाएं|
Comments
Post a Comment