ब्लॉग क्या है? | What is blog? | In Hindi.....

ब्लॉक क्या है?

ब्लॉक एक वेबसाइट ही होती है जो blogger द्वारा बनाया/चलाया जाता है (web+log) का छोटा रूप ब्लॉक है ब्लॉगर नियमित रूप से अपनी राय, विचार, जानकारी, अनुभव, नोट्स लिखकर ब्लॉक पर पोस्ट कर देता है जिसको लोग इंटरनेट पर पढ़ते हैं जैसे- न्यूज़, पत्रिका, ज्ञान विज्ञान, कहानी, चुटकुले, शायरी गाने आदि और भी बहुत सारी चीजें हैं जिसको पढ़ कर लोग अपना ज्ञान बढ़ाते हैं देश दुनिया की सारी जानकारी हमें ब्लॉक से ही मिलती है एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है ब्लॉगर अपने पाठकों के लिए नई-नई जानकारी उपलब्ध कराता है ब्लॉगर नई नई चीजों के बारे में अध्ययन कर आसान शब्दों में जानकारियां उपलब्ध कराता है

Notes - बहुत पहले जब ब्लॉग और वेबसाइट का अविष्कार नहीं हुआ था तब लोग log( डायरी ) में अपनी, राय, विचार, जानकारी, अनुभव लिखते थे जब ब्लॉक का अविष्कार हो गया तब इसका दायरा बहुत बड़ा हो गया लोग अपने अनुभव को ब्लॉक में लिखकर इंटरनेट पर online post करने लगे और ब्लॉक लिखने वाले ब्लॉगर को अच्छा खासा online पैसा भी मिलने लगा और आजकल तो ब्लॉक से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं|


web क्या है?

web+log में log का अर्थ ऑनलाइन डायरी होता है पहले लोग अपने भाव विचार राय अनुभव को एक छोटी डायरी में लिख कर रखते थे जो कि सीमित था अब इंटरनेट पर इसका दायरा काफी बढ़ चुका है


ब्लॉगर क्या है?

ब्लॉगर वह इंसान होता हैजो अपने विचार, अनुभव, ज्ञान, विज्ञान, समाचार, पत्र, चुटकुले, शायरी, कहानी, गाने को ऑनलाइन इंटरनेट पर पोस्ट या पब्लिश करता है|

और जो इन सारी चीजों को online इंटरनेट पर पड़ता है वह पाठक/ पढ़ने वाला कहलाता है


online का अर्थ क्या है?

आज ऑनलाइन होने का अर्थ है एक computer से दूसरे electronic device का internet से जुड़ा होना|


Notes - Blogger (Blogspot)  का आरंभ- 1999  में  एक होस्टिंग टूल्स के रूप में  पायरा लैब्स  ने की थी 2003 मे इसे गूगल कंपनी ने खरीद लिया  और  तब से यह  इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध फ्री hosting website  बनी हुई है



ब्लॉग में भी आप  यूट्यूब की तरह  आप ओ सारी चिजे कर पाएंगे  जैसे वीडियो अपलोड करना blog अपने यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं देती है जैसे वीडियो देखने, अपलोड करने, अपने मित्रों के साथ शेयर करने, पसंदीदा वीडियो को लाइक करने, कमेंट करने,  सब्सक्राइब करने, रिपोर्ट करने, किसी दूसरे चैनल के साथ  जुड़ने, वीडियो क्लिप, टीवी कार्यक्रम,  संगीत के वीडियो, फिल्म के ट्रेलर, लाइव स्ट्रीमिंग, सीखने सिखाने, पढ़ने पढ़ाने, पैसे कमाने, न्यूज़ देखने, बड़े से बड़े कंपनियों तक के वीडियो रहते हैं कुछ लोग तो इसे वीडियो ब्लॉगिंग के रूप में इस्तेमाल करते हैं आदि और भी बहुत सारे सुविधाएं blogging देता है

bloggger कैसे बने?

ब्लॉगर बनने के लिए आपको बहुत सारे लैंग्वेज  जैसे HTML, C, C++, JAVA PYTHON ETC.....

 मे महारत हासिल करने की भी जरूरत नहीं है ब्लॉगर को सीखना  बड़ा ही आसान है यह गूगल कंपनी द्वारा फ्री में उपलब्ध कराई जाती है यहां आपको बहुत ज्यादा कोडिंग सीखने की भी जरूरत नहीं है बस थोड़े से ही मेहनत में आप ब्लॉगर बन सकते हैं बस आपको BLOGGER.COM पे जाना होता है और registration , title name,  और ब्लॉक का नाम और कुछ सेटिंग करनी पड़ती है और आपकी वेबसाइट तैयार हो जाती है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में article  लिखकर post publish  करनी पड़ती है उसके बाद 25-30 post लिखने के बाद उसे publish किया जाता है तब आपको google adsense approval  के लिए अप्लाई करने की जरूरत होती है उसके बाद आपकी ब्लॉक में ऐड आने शुरू हो जाते हैं उसी ऐड के आपको पैसे मिलते हैं

Comments