कंप्यूटर क्या है? हिन्दी मे | What is computer in hindi........
कंप्यूटर क्या है? What is computer?
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो सूचनाओं डाटा को अपने मेमोरी में स्टोर करके रखता है तथा भविष्य में इस्तेमाल हेतु प्रयोग किया जाता है
इसमें
INPUT-PROCESSING-STORING-OUTPUT होता है
INPUT सूचना के रूप में तथा OUTPUT रिजल्ट के रूप में देता है
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के कंप्यूट (COMPUTE) शब्द से हुई है जिसका अर्थ है 'गणना' करना|
हिंदी भाषा में इसे "संगणक" कहते हैं इसका उपयोग ढेर सारी सूचनाओं को इकट्ठा करने तथा प्रोसेस करने के लिए किया जाता है यद्यपि शुरुआत में कंप्यूटर का उपयोग विशेष रूप से गणना CALCULATION कार्यों के लिए किया जाता था लेकिन अब इसका क्षेत्र काफी बढ़ चुका है
पहले कंप्यूटर को CALCULATOR के रूप में इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इसका दायरा बहुत बढ़ चुका है अब इसका इस्तेमाल गणितीय, अंकगणितीय तथा सभी प्रकार की सूचनाओं को प्रोसेस करने वाला उपकरण बन चुका है
कंप्यूटर के अनुप्रयोग के प्रभाव (IMPACT OF COMPUTERIZATION) :-
(1) बेरोजगारी(UNEMPLOYMENT) - एक कंप्यूटर के द्वारा सैकड़ों लोगों का कार्य किया जा सकता है कंप्यूटर सैकड़ों फाइलें........ E-FILE के रूप में स्टोर कर सकता है अपनी मेमोरी में, हजारों लाखों आंकड़ों का कैलकुलेशन पलक झपक ने से पहले ही कर सकता है आज कंप्यूटर के क्षेत्र में डेवलपमेंट हो जाने से कहीं किसी को जाने की जरूरत नहीं है कम खर्च में ही एक कंप्यूटर के प्रयोग से हो सकते हैं जैसे वीडियो कॉलिंग, कांफ्रेंसिंग, ऑनलाइन पढ़ाई लिखाई आदि जिसे कुछ लोगों किस जीव का पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है कंप्यूटर को अकेले ढेर सारे काम करने की वजह से बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं
(2) समय की बचत( TIME SAVING) - मनुष्य द्वारा एक साल में किए जाने वाले कार्य को कंप्यूटर की तीव्र गति के कारण उस कार्य को मिनटों में ही खत्म किया जा सकता है जिससे समय की बहुत ज्यादा बचत होती है
(3) त्रुटि मुक्त कार्य(ERROR FREE WORK) - कंप्यूटर के प्रयोग से गलती ERROR होने की संभावना बहुत कम हो गई है क्योंकि गलत होने पर कंप्यूटर ऑटोमेटिक SHOW करने लगता है और उसे सुधार किया जा सकता है जिससे गलती होने की संभावना ZERO( ना के बराबर) हो गई है
(4) गुणवत्तापूर्ण कार्य (QUALITY WORK ) - कंप्यूटर के द्वारा किसी कार्य को बार-बार करने के बाद भी लीपापोती यानी उसकी कार्य करने की क्षमता तथा गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(5) कागज की बचत(SAVING OF PAPER ) - कंप्यूटर की स्टोरिंग क्षमता के कारण विशाल डेटा भंडारण का काम
संभव हो पाता है जिससे कागज की बचत होती है
संभव हो पाता है जिससे कागज की बचत होती है
*कंप्यूटर की विशेषता (CHARACTERISTICS OF COMPUTER )*
(1) गति (SPEED) - कंप्यूटर एक सेकंड से भी कम समय में लाखों गणनाए कर सकता है जो कि एक मनुष्य द्वारा पूरे साल में किए गए कार्य को कंप्यूटर बहुत कम समय में पूरा कर सकता है कंप्यूटर प्रोसेसर की स्पीड को हर्टज(Hz) में मापते हैं कंप्यूटर वर्तमान समय में इतना एडवांस हो गया है की में भी गणनाये कर सकता है
(2) त्रुटि रहित कार्य ( ACCURACY ) - यदि मानव द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटिंग के समय गलतियां ना हो तो कंप्यूटर की गणना त्रुटि रहित होती है एक बार कंप्यूटर को आदेश दिए जाने के बाद बिना रुके यह कार्य कर सकता है
(3) अस्थाई भंडारण क्षमता ( PERMANENT STORAGE ) - कंप्यूटर में लगी मेमोरी में लाखों अरबों खरबों फाइल को स्टोर किया जा सकता है जिससे ना पेपर/ कागजो की तरह सड़ने गलने डर | चुकी कंप्यूटर में सूचनाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से भंडारित रहती है|
(4) विशाल भंडारण क्षमता (LARGE STORAGE CAPACITY ) - कंप्यूटर मेमोरी के अतिरिक्त ( HARD DISK, FLOPPY DISK, MAGNETIC TAP CD ROM, PEN DRIVE ) जो अलग से कंप्यूटर में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है जिसकी डाटा को स्टोर करने की क्षमता विशाल है
(5) भंडारी सूचना को तेज गति से प्राप्त करना ( FAST RETRIEVAL ) - कंप्यूटर में ( RAM - RANDOM ACCESS MEMORY ) के इस्तेमाल से तेज गति से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है
(6) जल्द निर्णय लेने की क्षमता ( QUICK DECISION ABILITY ) - कंप्यूटर में है जैसे इनपुट कीबोर्ड से दिया जाता है कंप्यूटर तुरंत प्रोसेसिंग कर आउटपुट दे देता है
(7) पुनरावृति ( REPETITION ) - कंप्यूटर को निर्देश देकर एक ही तरह के कार्य बार-बार करवाए जा सकते हैं |
(8) स्फूर्ति ( AGILITY ) - कंप्यूटर एक मशीन होने के कारण मानव की तरह इससे थकान नहीं होती है इसलिए हर बार समान क्षमता से एक समान कार्य करता है|
(9) गोपनीयता ( SECRECY ) - कंप्यूटर में पासवर्ड के प्रयोग से कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है कंप्यूटर में पासवर्ड के प्रयोग से डाटा सुरक्षित रहती है पासवर्ड जानने वाला ही कंप्यूटर को खोल सकता है
(10) पर्यावरण हितकारी ( ECO - FRIENDLY ) - कंप्यूटर के प्रयोग से कागज की खपत में कमी की जा सकती है जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा|
Comments
Post a Comment