विश्व के तीन खतरनाक हैकर | Three dangerous hackers of the world..

 इस पोस्ट में हम जानेंगे कि वह कौन से हैकर हैं जो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया जब उनका नाम लिया जाता है तब बड़ी से बड़ी कंपनी के पसीने छुट जाते है आज के इस युग मे ज़्यादातर काम डिजिटल तरीके से किया जाने लगा है बड़ी से बड़ी कंपनी अथवा गवर्नमेंट की सारी सेंसटिव जानकारिया इंटरनेट में ही मौजूद है किसी देश को युद्ध में हराने के लिए गोला बारूद की बजाए तकनीक की ज्यादा जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर कोई किसी देश की सारे पैसे घर बैठे बैठे सारे पैसे लूट ले या गवर्नमेंट की सारी सेक्रेट जानकारियां चुरा कर सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दे तो कैसा रहेगा

आज की इस पोस्ट में ऐसे लोगों के बारे में बात करेंगे जिनके सामने मजबूत से मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम की भी धज्जियां उड़ जाती है

हमारे लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं


(1) JONATHAN JAMES -


जोनाथन जेम्सको दुनिया का comrade भी कहा जाता है महज 15 साल की उम्र में जेम्स ने अमेरिकी सरकार की लगभग सभी डेटाबेस को हैक कर लिया महज 15 साल की उम्र में james पहले ऐसे इंसान बन गए हैं जिसने DOD ( Department of Defense ) को हैक कर लिया कुछ ही समय बाद जेम्स ने अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा की सभी नेटवर्क को हैक कर उसकी सारी जानकारी निकाल ली जेम्स के दिमाग के आगे नासा को 3 सप्ताह तक अपना नेटवर्क बंद करना पड़ा नासा को अपना डाटा रिकवर करने में $41000 यानि 30 लाख रुपये खर्च करने पड़े 2007 मे जोनाथन जेम्स पकड़े ग और केस फाइल की गई जेम्स ने सारे आरोपो को साबित कर 2008 मे सुसाइड कर लिया


(2) Kevin Mitnick -



केविन मिटनिक का जन्म 6 august 1963 को लॉस एंजेलस में हुआ दुनिया के सबसे खतरनाक हैकरो मे सुमार केविन डेविड मिटनिक छोटी सी उम्र से ही
लॉस एंजेलस की बस को हैक कर फ्री में घूमता था केविन मिटनिक के ऊपर दो हॉलीवुड फिल्में भी बन चुकी है जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई केविन का इंटरेस्ट हैकिंग मे बढ़ता गया कुछ सालों बाद केविन ने डिजिटल इक्विपमेंट कॉरपोरेशन नामक कंपनी का सारा डाटा हैक कर कॉपी कर लिया ज्यादा एक्सपीरियंस ना होने के कारण 1988 को वह पकड़ा गया जिससे उसको 1 साल की सजा और 3 साल तक सरकारी अधिकारी की देखरेख में छोड़ दिया गया अपनी 3 साल की सजा के आखिरी दिनों में मिटनिक ने पेसिफिक बेल को हैक कर लिया जिसकी वजह से उसके नाम से एक और अरेस्ट वारंट निकाला गया लेकिन मिटनिक ने एफबीआई को चकमा देकर भाग निकला और लगभग 3 साल तक लगभग बिल्कुल गायब रहा इन 3 सालों में मिटनिक सभी को चकमा देकर नोकिआ मोटोरोला आईबीएम जैसी बड़ी बड़ी कंपनी को हैक करके नुकसान पहुंचाया उसकी बाद मिटनिक ने पेंटागन पर भी हमले करने शुरू कर दिए और लागू डालर का नुकसान किया 1995 FBI ने मिटनिक को फिर गिरफ्तार कर लिया कुछ ही समय बाद वह जेल से फिर से फरार हो गया एफबीआई की एक जज का यह तक मानना था निकनिक एक कॉल करके न्यूक्लियर वार शुरू कर सकता है इसलिए एफबीआई ने पूरा जोर लगा कर मिटने को फिर से गिरफ्तार कर लिया|
हमारे हैकरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं


(3) Hamza Bendelladj -




दोस्तों हमजा बैंडलाज को अपने समय का बहुत अच्छा हैकर कहा जाता है उन्हें स्माइलिंग हैकर के नाम से भी जाना जाता है 2009 मे हमजा ने ऐसा मालवेयर टूल बनाया जिसका नाम एस्पाई आई रखा गया उस मलवेयर का प्रभाव ऐसा हुआ की कुछ  ही समय में उस मलवेयर से 50 मिलीयन कंप्यूटर प्रभावित हो गए उस के बाद हमजा ने उस प्रभावित कंप्यूटर के सारे प्राइवेट जानकारी जैसे लोगों की बैंक डिटेल, ईमेल डिटेल चुरा लिये उसके बाद हमजा ने बैंक डिटेल की मदद से हमजा ने कुल 200 बैंकों का पैसा धीरे-धीरे चुराना शुरू कर दिया और सिर्फ 2 साल के अंदर उसने अलग-अलग बैंकों से 280 मिलियन डॉलर यानी 2013 करोड़ रुपए चुरा लिए एफबीआई ने जब हमजा को पूछा की उन्होंने यह कैसे किया हमजा ने बताया उसने जानबूझकर एक बैंक से सारे पैसे नहीं चुराए यदि ऐसा करता तो बैंक को तुरंत पता चल जाता इसलिए उसने अलग-अलग बैंकों से धीरे-धीरे पैसे निकाले जिससे किसी एक बैंक को झटका भी नहीं लगा बैंकों को इस मलवेयर को पहचानने में काफी समय लग गया एफबीआई ने हमजा की सारी मनी ट्रांसफर के रिपोर्ट को चेक किया वे लोग बिल्कुल हैरान रह गए हमजा ने चुराया हुआ सारा पैसा अफ्रीका और फिलिस्तीन के गरीब लोगों को देखते हुए दान कर दिया जब मीडिया में यह खबर आई तब हमजा को बहुत सपोर्ट मिला हमजा हमेशा मुस्कुराता रहता था जिस वजह से लोग उसको स्माइली हैकर के नाम से भी जानने लगे हमजा ने काम अच्छा किया लेकिन रास्ता गलत था लेकिन रास्ता गलत था इसलिए एफबीआई ने हमजा को फांसी की सजा सुनाने की बात रखी परंतु इंटरनेट पर यह क्राइम उस समय इतने अहम नहीं माने जाते थे इसलिए हमजा को केवल 15 साल की सजा सुनाई गई|


दोस्तों आपको क्या लगता है क्या हमजा ने सही किया अगर आप उसकी जगह होते तो क्या करते कमेंट बॉक्स में जरूर बताए|

Comments