दुनिया का सबसे बड़ा किताब कौन सा है? | The Big Book in the world | In hindi
दुनिया का सबसे बड़ा किताब स्निजपेट्री (Szinpetri) है इस पुस्तक को बनाने में कई साल लग गए इस पुस्तक को हंगरी में 71 वर्षीय व्यक्ति ने बनाया जैसा की चित्र में दिखाया गया है जिसका नाम (Vela Varga) है यह पुस्तक 21 मार्च 2010 में बनकर तैयार हो गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी दुनिया के सबसे बड़े पुस्तक के रूप में स्वीकार किया है यदि आप इसे देखना चाहते हैं तो आपको एग्ग्तेलेक राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करनी होगी जो हंगरी के उत्तरी क्षेत्र वाटरमेल में रखा गया है इसके कवर पर आप एक समंदर का चित्र देख सकते हैं और पुस्तक में आप इस जगह के स्टैलेक्टाइट गुफाओ जीवो एव वनस्पतियों और अन्य प्रकृति खजानो के बारे में जान सकते हैं इस पुस्तक का आकार अन्य पुस्तकों की अपेक्षा बहुत बड़ा है जिसका लंबाई चौड़ाई में 4.18x3.77 मीटर है जो आमतौर पर पढ़ी जाने वाली एक औसत पुस्तक से कई गुना बड़ा है इस book का वजन 1420 kg किलोग्राम है यह एक आकसाइड से बना है इसमें कुल 346 पृष्ठ हैं
एक पन्ने को पलटने के लिए 6 लोगों की जरूरत पड़ती है
Comments
Post a Comment