Adrian lamo: - हैकर जिन्होने अमेरिका को चैलेंज किया | About Five hacker in the world..
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि वह कौन से हैकर हैं जो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया जब उनका नाम लिया जाता है तब बड़ी से बड़ी कंपनी के पसीने छुट जाते है आज के इस युग मे ज़्यादातर काम डिजिटल तरीके से किया जाने लगा है बड़ी से बड़ी कंपनी अथवा गवर्नमेंट की सारी सेंसटिव जानकारिया इंटरनेट में ही मौजूद है किसी देश को युद्ध में हराने के लिए गोला बारूद की बजाए तकनीक की ज्यादा जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर कोई किसी देश की सारे पैसे घर बैठे बैठे सारे पैसे लूट ले या गवर्नमेंट की सारी सेक्रेट जानकारियां चुरा कर सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दे तो कैसा रहेगा|आज हम बात करेंगे 5 एसे हैकर के बारे मे जिनहोने बड़ी से बड़ी कंपनीयों के होस उड़ा दिये|
(1) Adrian lamo -
Adrian Lamo ने 2008 में गिरफ्तार होने से पहले The Newyork Times, Google, Yahoo! और Microsoft जैसी कंपनी को हैक कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया Lamo को homeless के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि Lamo अपना ज्यादा वक्त काफी शॉप, लाइब्रेरी और command centers मैं बिताते थे जब Lamo ने टाइम्स पर हमला किया तो रक्षा सूत्रों को पता चल जाने के कारण 15 महीने की जांच के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक वारंट जारी किया गया lamo ने कैलिफोर्निया में आत्मसमर्पण कर दिया उन्होंने अपनी ओर से एक दलील पेश की जिसमें उन्हें 6 महीने की सजा सुनाई गई सजा काटने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया उसके बाद उनका जीवन अच्छे से नहीं पीता lamo के द्वारा उसके गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया और उन्हें psychiatric विशेषज्ञ की गिरफ्त में रखा गया अमेरिकी अधिकारियों के सामने जांच के बाद जब असलियत सामने आई तब पता चला कि सैकड़ों हजारों दस्तावेज को लिक दिया गया था|
(2) Astra -
Astra के रूप में जाना जाने वाला यह हैकर कभी भी सार्वजनिक रूप से पहचान नहीं किया गया था लेकिन ऐसा कहा जाता है 2008 में गिरफ्तार होने के बाद खुलासा हुआ पता चला कि वह है हैकर 58 वर्षीय गणितज्ञ है ग्रीक कंपनियों ने बताया कि उसने विमान कंपनी DASSER GROUP के सिस्टम को हैक कर लिया है astra के बारे में बहुत समय तक किसी को उसके बारे में पता नहीं चला था astra ने जेट लड़ाकू विमान कंपनियों की सैन्य विमानों की हथियारों की तकनीकी जानकारियां चुराकर अन्य दूसरे देशों को बेचता रहा कहा जाता है कि उसने सारा डाटा मध्य पूर्व, ब्राजील, फ्रांस जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका में लगभग 250 लोगों को बेचा जो लगभग $1000 प्रति पॉप में था THE DAMAGES TO DASSAULT के नुकसान की राशि 360 million-dollar थी |
(3) Owen Thor Walker -
2008 में 18 वर्षीय Owen Thor Walker ने साइबर अपराध के 6 मामले में दोषी ठहराए गए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय है करो के नेतृत्व में कंप्यूटर मे कंप्यूटरों की 1.3 मिलियन सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ दिया वह भी महज 17 साल का था बैंक खातों से 20 मिलियन डॉलर चुराने के लिए एक बैंक को हैक करना शुरू किया क्योंकि वह 13 साल की उम्र से ही प्रोग्रामिंग और encryption शुरू कर दिया था और हैकिंग से केवल 32000 डॉलर कमाए जब यह पकड़े गए तब उन्हें दोषी ठहराया गया और उन्हें $11000 का भुगतान करना पड़ा था वालकर का कहना था आने लोग पैसे चुराते है इसलिए मैंने चुराए अब वे सुधर गए हैं अब कंपनी को ऑनलाइन सुरक्षा की सलाह दे रहे हैं|
(4) Kevin Poulsen -
केविन पॉलसन पहले अमेरिकी थे जिन्हें जेल से रिहा होने के बाद कंप्यूटर और इंटरनेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था 1990 के दशक के शुरुआत में पोलशन ने फोन लाइनों में हैक करना शुरू किया वह सिद्ध हो गए जब उन्होंने L.A. Radio Station KISS FM को हैक किया ताकि वे 102 में कालर होंगे उन्होंने पोर्स जितना शुरू किया जब FBI उसकी तलाश में गई तो वह फरार हो गया और जब वह Unsolved Mysteries show मे दिखाई दिया तब तक टेलीविजन स्टेशन के लिए फोन लाइने दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी थी ये संयोग ही था जब वह पकड़ा गया तब उसको 5 साल की सजा हुई उसके बाद 3 साल तक कंप्यूटर इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दी गई और कहा गया
(5) Gary Mckinnon -
गैरी मैकिनॉन ने फरवरी 2001 से मार्च 2002 तक लगभग एक सौ अमेरिकी सेना और नासा की सर्वरवो को हैक किया यह सब ब्रिटेन मे अपनी प्रेमिका के मौसी के घर से किया अमेरिकी सरकार से पकड़े जाने के डर से सभी सेंसटिव डाटा सेंसेटिव सॉफ्टवेयर और फाइलों को हटाने में कामयाब रहे और अमेरिकी सरकार को हुये नुकसान से अपने आप को बचाने के लिए 700000 डॉलर से अधिक खर्च किए| जब वह वहा था तब उसने सेना को ताना मारा और इस संदेश को अपने वैबसाइट पर पोस्ट किया आपकी सेक्युर्टी सिस्टम बकवास है मैं सोलो हूं मैं अपना काम जारी रखूंगा जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ ले|
Comments
Post a Comment