ITI क्या है? | iti की संपूर्ण जानकारी | हिंदी में

ITI क्या है? ITI kya hai in hindi?

ITI कोर्स का मुख्य उद्देश्य व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है ITI कोर्स कंप्लीट करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाती है अक्सर सरकारी नौकरी में ITI सर्टिफिकेट मांगा जाता है यह कोर्स उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो लोग जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं यह मात्र 1 या 2 साल की ट्रेनिंग के बाद छात्र नौकरी के लिए योग्य हो जाते है या इस कोर्स को करने के बाद किसी भी संगठन में अपना व्यवस्था शुरू किया जा सकता है

ITI Fullform - ( Industrial Training Institute ) ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान )


कहां मिलेगी नौकरी

इस कोर्स को कर लेने के बाद सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में उम्मीदवार नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस कोर्स में अलग-अलग ट्रेड होते हैं जो उम्मीदवार को खुद चुनने होते हैं आईटीआई कोर्स को प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में कराया जाता है

ITI और ITIs में क्या अंतर है?

ITI एक प्रकार का Industrial Training Institute होता है इन्हें ITIs भी कहा जाता है यहां training प्रदान करता है|


ITI में कौन से ट्रेड उपलब्ध है?

ITI में मुख्य रूप से 2 तरह के ट्रेड उपलब्ध है|

(1) Engineering Trade

(2) Non- Engineering Trade


(1) Engineering Trade - Engineering Trade पूरी तरीके से Technological Field से संबंधित होती है इस तरह के ट्रेड में छात्रों को ज्यादातर गणित, विज्ञान और दूसरे Technology जैसे विषय पर शिक्षा प्रदान की जाती है|


(2) Non- Engineering Trade - Non- Engineering Trade में गणित, विज्ञान और Technological विषयों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है इसमें ज्यादातर विषय language, soft skills और sector specific skills जैसे विषयों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है|


ITI करने के लिए योग्यता क्या है?

8वीं 10वीं और 12वीं के छात्र इसे कर सकते हैं चुकी कुछ ही कोर्सों में आठवीं पास का होना जरूरी है आईटीआई में हर साल एडमिशन के लिए गवर्नमेंट की तरफ से फार्म निकाले जाते हैं गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कंपटीशन का एग्जाम पास करना जरूरी होता है इसमें जो उम्मीदवार अच्छी रैंक से पास करते हैं उन्हें अच्छी कॉलेज/यूनिवर्सिटी मिलती है


ITI में admission लेने के लिए योग्यता क्या है?

ITI में 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार प्रवेश पा सकते हैं कुछ पाठ्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं


ITI करने के लाभ क्या है?

- आसानी से और जल्दी काम का मिलना|

- ज्यादा दिन तक पढ़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ती|

- 8वीं 10वीं और 12वीं के बाद कक्षा के बाद आईटीआई में अध्ययन करने का मौका|

आठवीं पास के लिए ITI में Trade कौन से हैं|

आठवीं पास निम्न कोर्स कर सकते हैं|

- The weaving of fancy fabric

- Wire man Engineering

- Cutting & Sewing

- Pattern Maker Engineering

- Plumber Engineering

- Welder (Gas & electric ) Engineering

- Book Binder

- Carpenter Engineering

- Embroidery & Needle Worker

- Mechanic Trading


ITI के बेस्ट Trade कौन-कौन से हैं?

(1) Fitter Engineering - इस कोर्स की मांग दुनिया भर में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है इस आधुनिक युग में प्रत्येक कंपनी में फिटर की जरूरत पड़ती है इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र को ज्यादा वेतन के साथ आसानी से नौकरी मिल जाती है इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं


(2) Electrician - वैसे उम्मीदवार जो इलेक्ट्रीशियन में रुचि रखते हैं वह अपने उज्जवल भविष्य के लिए इस ट्रेड का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि इस ट्रेड की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा रहती है इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार आसानी से जॉब पा सकते हैं या अपना खुद का दुकान खोल सकते हैं और अच्छा खासा पैसा इनकम कर सकते हैं इस कोर्स की अवधि 2 साल है और आप दसवीं के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं


(3) Plumber - पलंबर भी दुनिया भर में एक अत्यधिक मांग वाला कोर्स है प्लंबर में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार आसानी से नौकरी पा सकते हैं या अपनी खुद का व्यवस्था शुरू कर सकते हैं इस कोर्स की अवधि 2 या 3 वर्ष है इसमें भी अच्छा पैसा है अपनी रुचि के हिसाब से इस कोर्स का चुनाव आप कर सकते हैं


(4) Tool and die making - यह कोर्स केमिकल इंजीनियरिंग से संबंधित है इस कोर्स में आप रसायनिक इंजीनियरिंग से संबंधित चीजों को सीखते हैं इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है इस कोर्स को आप दसवीं के बाद कर सकते हैं इसमे भी अच्छी सैलरी है|


दसवीं पास के लिए ITI में Trade कौन से हैं

दसवीं पास निम्न कोर्स कर सकते हैं

  • Tool & Die Maker Engineering
  • Draughtsman (Mechanical) Engineering
  • Diesel Mechanic Engineering
  • Draughtsman (Civil) Engineering
  • Pump Operator
  • Fitter Engineering
  • Motor Driving-cum-Mechanic Engineering
  • Turner Engineering
  • Dress Making
  • Manufacture Foot Wear
  • Information Technology & E.S.M. Engineering
  • Secretarial Practice
  • Machinist Engineering
  • Hair & Skin Care
  • Refrigeration Engineering
  • Fruit & Vegetable Processing
  • Mech. Instrument Engineering
  • Bleaching & Dyeing Calico Print
  • Electrician Engineering
  • Letter Press Machine Minder
  • Commercial Art
  • Leather Goods Maker
  • Mechanic Motor Vehicle Engineering
  • Hand Compositor
  • Mechanic Radio & T.V. Engineering
  • Mechanic Electronics Engineering
  • Surveyor Engineering
  • Foundry Man Engineering
  • Sheet Metal Worker Engineering

12th पास के लिए ITI में Trade कौन से हैं

12th पास निम्न कोर्स कर सकते हैं

  • Draughtsman Civil
  • Draughtsman Mechanical
  • Electrician
  • Electronics Mechanic
  • IT and Electronics System Maintenance
  • Instrument Mechanic
  • Machinist Grinder
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Radio and TV Mechanic
  • Radiology Technician
  • Insurance Agent
  • Refrigeration and Air Conditioner Mechanic
  • Surveyor
  • Library and Information Science
  • Tool and Die Maker
  • Fitter
  • Machinist
  • Painter (Domestic)
  • Painter (Industrial)
  • Turner
  • Weaving Technician
  • Wireman
  • Foundryman Technician
  • Creche Management
  • Spinning Technician
  • Architectural Assistant
  • Auto Electrician
  • Vessel Navigator
  • Firemen
  • Automotive Body Repair
  • Automotive Paint Repair
  • Cabin or Room Attendant
  • Spa Therapy
  • Para Legal Assistant
  • Leather Goods Maker
  • Hospital Waste Management
  • Dairying
  • Food and Vegetable Processing
  • Carpenter
  • Finance Executive
  • Computer Hardware and Networking
  • Catering and Hospitality Assistant
  • Fire Safety and Industrial Safety Management
  • Counseling Skills
  • GoldSmith
  • Drive Cum Mechanic (Light Motor Vehicle)
  • Preparatory School Management (Assistant)
  • Surface Ornamentation Techniques
  • Institution House Keeping
  • Dent Beating and Spray Painting
  • Cane Willow and Bamboo Worker
  • Mechanic Diesel
  • Marine Engine Fitter
  • Mechanic Tractor
  • Interior Decoration and Designing
  • Mason
  • Plastic Processing Operator
  • Plumber
  • Scooter and Auto Cycle Mechanic
  • Sheet Metal Worker
  • Steel Fabricator
  • Welder (Gas and Electric)
  • Baker and Confectionery
  • Commercial Art
  • Architectural Draughtsmanship
  • Computer Operator and Programming Assistant
  • Craftsman Food Production
  • Cutting and Sewing
  • Desktop Publishing Operator
  • Mechanic Communication Equipment Maintenance
  • Mechanic Lens or Prism Grinding
  • Digital Photography
  • Footwear Maker
  • Dress Making
  • Resource Person
  • Dress Designing
  • Dental Laboratory Equipment Technician
  • Embroidery and Needle Work
  • Floriculture and Landscaping
  • Fashion Technology
  • Health and Sanitary Inspector
  • Stone Mining Machine Operator
  • Hair and Skin Care
  • Building Maintenance
  • Hospital House Keeping
  • Excavator Operator
  • Litho Offset Machine Minder
  • Physiotherapy Technician
  • Mechanic Auto Electrical and Electronics
  • Marine Fitter
  • Electroplater
  • Office Assistant Cum Computer Operator
  • Food Beverage
  • Pump Operator Cum Mechanic
  • Basic Cosmetology
  • Business Management
  • Mechanic Agricultural Machinery
  • Secretarial Practice
  • Lift and Escalator Mechanic
  • Health Safety and Environment
  • Agro Processing
  • Mechanic Mechatronics
  • Steno English
  • IT and Communication System Maintenance
  • Travel and Tour Assistant
  • Human Resource Executive
  • Sanitary Hardware Fitter
  • Mechanic Mining Machinery
  • Rubber Technician
  • Steno Hindi
  • Weaving (Silk and Woollen Fabric)
  • Laboratory Assistant
  • Steward
  • Call Centre Assistant
  • Horticulture
  • Old Age Care Assistant
  • Multimedia Animation and Special Effects
  • Corporate House Keeping
  • Data Entry Operator
  • Medical Transcription
  • Domestic House Keeping
  • Plate Maker Cum Impositor
  • Front Office Assistant
  • Event Management Assistant
  • Office Machine Operator
  • Tourist Guide
  • Marketing Executive
10th पास करने के बाद क्या करे?

Comments